लापरवाहों के मोबाइल जब्त करने से रुकेगी दुर्घटना (Accidents will stop from seizing the mobiles of the negligents)



                   मध्य प्रदेश सड़क दुर्घटनाओं के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है, हमारे प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई नियम कायदे बनाए एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से भारी अर्थदंड भी वसूला किन्तु फिर भी लोग सड़क पर लापरवाही करने से चूकते नहीं हैं। सड़क पर सबसे ज्यादा नियम का उल्लंघन मोबाइल उपयोग करने वाले वाहन चालक करते है। इसी आधार पर सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अनूठा फैसला दिया है, जिसमें की यदि कोई वाहन चालक गाडी चलाते वक़्त मोबाइल का इस्तेमाल करते दिखे तो उसका मोबाइल चौबीस घंटो के लिए जब्त कर लिया जाए। जिससे की मोबाइल की लत वाले लोग जो अपनी जान से ज्यादा मोबाइल से प्यार करते है वह मोबाइल को चौबीस घंटे दूर रखने के डर से कम से कम सड़क पर तो मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे जिससे वह खुद और दूसरे भी सुरक्षित रह सकेंगे। क्यों न मध्य प्रदेश में भी इस तरह की कठोर नीति को अपनाया जाए और अच्छे परिणाम हासिल किए जाए।



               Madhya Pradesh ranks third in the country in terms of road accidents, has made many rules and regulations to prevent accidents in our state and has also levied heavy penalty on those who violate traffic rules, but still people do not miss out on negligence on the road. . Most road users violate the rules of mobile-using vehicles. On this basis, the Uttarakhand High Court has given a unique decision to prevent accidents on the road, in which if a driver is seen using a mobile while driving, then his mobile is confiscated for twenty four hours. So that people with mobile addiction who love mobile more than their lives, they will not use mobile at least on the road for fear of keeping the mobile twenty-four hours away, so that they will be able to keep themselves and others safe. Why not adopt such a rigid policy in Madhya Pradesh and get good results.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.