भारत में हो जैविक शौचालय (Become organic toilets in india)



            जापान में शौचालयों में गन्दगी और बदबू की समस्या को समाप्त करने के लिए "जैविक शौचालय" विकसित किए गए हैं। यह शौचालय गंद रहित तो होते ही हैं साथ ही पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं। इन  "जैविक शौचालय" में उपयोग होने वाले पानी को पुनर्चक्रित करके पुनः शौचालय में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। यदि इस तरह के शौचालय हमारे यहां भी उपयोग में लाए जाते हैं तो हमे गन्दगी और बदबू से तो निजात मिलेगी ही साथ ही पानी के पुनर्चक्रण करने से पानी की भी बचत होगी।


                In Japan, "organic toilets" have been developed to eliminate the problem of dirt and odor in toilets. These toilets are not only dirty but also safe for the environment. The water used in these "organic toilets" can be recycled and used again in the toilet. If such toilets are used in our home also, we will get rid of dirty and bad smell as well as water will be saved by recycling water.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.