स्वच्छ भारत निखरेगा स्वच्छ मन से (Clean India will flourish with a clean mind)



         प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान जारी है। जिसके तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहरो और ग्रामीण क्षेत्रो में अलग अलग तरह से योजनाएं बनाकर क्षेत्रो को गन्दगी मुक्त किया जा रहा है। जहां पर सफाई के लिए उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं , ऐसे स्थानों को पुरुष्कृत भी किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक सफल बनाने के लिए अब प्रधानमंत्री जी के अनुसार सत्याग्रह आंदोलन चलाने की जरूरत है, जिससे की यह अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सके। 
             परन्तु देश में सिर्फ आस-पास  की बाहरी गन्दगी दूर करने मात्र से देश को स्वच्छ नही किया जा सकता हैं। जिस प्रकार से स्वच्छ भारत मिशन के लिए विभिन्न योजनाएं एवं सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं , ठीक उसी प्रकार से योजनाबद्ध तरीके से लोगों के मन को भी स्वच्छ बनाना जरुरी हैं। यह भी आवश्यक है की लोगों को प्रेम, स्नेह, दया, धार्मिकता, आस्था और आध्यामिकता, संस्कृतिता, प्रकति से लगाव, और उत्तम सृष्टि की निरंतरता की और अग्रसर होने के उपाय भी किये जाने चाहिए, जिससे की मन को स्वच्छ किया जा सके। साथ ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराकर अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जब हम स्वच्छ भारत के साथ स्वच्छ मन का निर्माण कर लेंगे निश्चित ही उस दिन स्वच्छ भारत, स्वच्छ मन से निखर जायेगा और अंतराष्ट्रीय स्तर पर चमक उठेगा।


           (The Swachh Bharat Abhiyan launched by the Prime Minister on 2 October 2014 is continuing. Under which special attention is being paid to cleanliness. Plans are being made free of dirt in cities and rural areas by making different plans. Where excellent works are being done for cleaning, such places have also been awarded. According to the Prime Minister, to make the Swachh Bharat Mission more successful, there is a need to run the Satyagraha movement, so that this campaign can be fully successful.
            But the country cannot be cleaned only by removing the external dirt around the country. Just as various schemes and commendable works are being done for the Swachh Bharat Mission, in the same way, it is necessary to make people's minds clean in a planned way. It is also necessary that people should love, affection, kindness, righteousness, faith and spirituality, culture, attachment to nature, and measures should be taken towards the continuation of the best creation, so that the mind can be cleansed. Also, crime can be controlled by providing maximum employment. When we create a clean mind with a clean India, on that day, a clean India will certainly flourish with a clean mind and shine on the international level.)


Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.