बढ़ती वैश्विक तापवृद्धि से धरती हो रही बीमार, इसे बचाए.. (Earth is getting sick from rising global warming, save it ..)



                 धरती का तापमान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा हैं और इसे नियंत्रित करना हमारे लिए असंभव सा हो गया हैं। यह हमारे लिए चिंता का विषय है क्योंकि की बढ़ती ‘ग्लोबल वार्मिंग’ या वैश्विक तापवृद्धि धरती को बीमार कर रही है यदि इसको नियंत्रण में नहीं लिया गया तो हमारी पृथ्वी पर भी जीवन संभव नहीं हो पायेगा। हालांकि ग्रीनहाउस प्रभाव हमेशा पृथ्वी को जीवन के लिए अनुकूल बनाए हुए है, किन्तु  मानवीय गतिविधियों जैसे जीवाश्म ईंधन का दहन, बढ़ती जनसंख्या, प्रदुषण, कांक्रीटीकरण और वनों की कटाई इत्यादि के द्वारा इतनी अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड और दूसरी ग्रीनहाउस गैसें उत्सर्जित हो रही हैं कि इनसे पृथ्वी की जलवायु के लिए खतरा पैदा हो गया है और इसी कारण ‘ग्लोबल वार्मिंग’ या वैश्विक तापवृद्धि की समस्या का सामना हमें करना पड़ रहा है। जिस तरह से हमारे शरीर का तापमान अधिक होता है तो हम बीमार हो जाते है ठीक उसी तरह से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है और यह बीमार हो रही हैं यदि इसकी देखभाल नहीं की गयी तो कुछ शताब्दी बाद इस अनूठे ग्रह पर भी जीवन नहीं बचेगा। बेहतर होगा की हम ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन पर नियंत्रण करे, जनसंख्या विस्फोट, प्रदुषण और कांक्रीटीकरण को रोके साथ ही अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर जलवायु को बेहतर बनाए।


                  The temperature of the earth is gradually increasing and it has become impossible for us to control it. This is a matter of concern for us, because the rising global warming or global warming is making the earth sick, if it is not controlled, then life on our earth will not be possible. Although the greenhouse effect has always made the earth favorable for life, so much carbon dioxide and other greenhouse gases are being emitted by human activities such as fossil fuel combustion, increasing population, pollution, decontamination and deforestation etc. That they have posed a threat to the Earth's climate and that is why we have to face the problem of 'global warming' or global warming. Just as our body temperature is high, we become ill, in the same way the temperature of the earth is increasing and it is getting sick if it is not taken care of, then after a few centuries there is no life on this unique planet. Will survive It would be better to control the emission of green house gases, prevent population explosion, pollution and urbanization, as well as improve the climate by planting more trees.


Comments