पर्यावरण संरक्षण के लिए गैराज मेला बेहतर (Garage fair better for environmental protection)
इंदौर के यशवंत क्लब में गैराज मेला आयोजित किया गया जिसमे की लोगो ने घर में पढ़े अनुपयोगी सामान सस्ते में बेंच दिए। इस मेले में ख़ास बात यह भी हैं की इसमें इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट सामानों को भी बेंचा जा सकता हैं।इन अनुपयोगी सामानों को रीसायक्लिंग किया जायेगा व इस मेले में एकत्रित सामानों को जरूरतमंदों को बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही कुछ प्रतिशत चैरिटी में , बच्चो की शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण आदि जैसे कार्यो में खर्च किया जायेगा। निश्चित ही यह एक अनूठी एवम सराहनीय पहल हैं, जिसमे की पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जरुरतमंदों को भी कम कीमत में सामान और बच्चो की शिक्षा सम्बंधित कार्य हो पाएंगे। ऐसी सराहनीय पहल हर शहर में होनी चाहिए।
A garage fair was organized at the Yashwant Club of Indore, in which people gave benches of unused items studied at home cheaply. The special thing in this fair is that electronic waste goods can also be sold in it. These unusable items will be recycled and the items collected in this fair will be made available to the needy at a very low price. Also, some percentage will be spent in charity, education of children and environmental protection etc. Certainly this is a unique and commendable initiative, in which, along with protecting the environment, the needy will also be able to get goods and education related to children at a low cost. Such commendable initiative should be in every city.
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.