पक्षियों को बचाना हैं तो उनके लिए दाना-पानी रखें (If birds want to be saved, then keep granules for them)




        विगत कुछ वर्षों से पक्षियों की संख्याएं लगातार कम होती जा रही हैं जिसका मुख्य कारण कांक्रीट की बहुमंजिला इमारते हैं जिसमें की पक्षियों को रहने के लिए पहले की तरह जगह नहीं मिलना और कांक्रीट की पक्की सड़कें हैं जहां उनके लिए दाना-पानी मिलना भी दुर्गम हैं। साथ ही मोबाइल टावरों की बढ़ती संख्या भी इनकी कमी का मुख्य कारण हैं की क्योंकि मोबाइल टावरों से निकलने वाली तरंगें भी इनकी जान की दुश्मन हैं। यही कारण हैं की एशिया और यूरोप की घरेलु चिड़िया गौरेया (पासर डोमेस्टिकस) की संख्या लगातार कम होती जा रही हैं और यह विलुप्ति की कगार पर हैं। गौरैया चिड़िया को बीज काफी पसंद हैं जो अब उसे  शहरीकरण के कारण नहीं मिल पा रहे हैं। गौरैया के साथ ही सभी पक्षियों के लिए प्रदुषण और उच्च तापमान भी जानलेवा हैं। यदि हम गौरैया और अन्य पक्षियों को विलुप्त होने से बचाना चाहते हैं तो हमें उनके लिए दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। हमें अपने घर के बाहर इनके लिए पानी से भरा बर्तन और दाना रखना होंगा साथ ही हम घर के बाहर कम से कम एक वृक्ष भी लगाएं जिससे की पक्षी अपना घोंसला बना कर वहां रह सके।



         Over the years, the number of birds has been steadily decreasing, mainly because of the multi-storeyed concrete buildings in which the birds are not able to live as before and the concrete roads are inaccessible for them, where they are difficult to get food and water. . Also, the increasing number of mobile towers is also the main reason for their shortage because the waves emanating from the mobile towers are also enemies of their lives. This is the reason that the number of domestic bird Gourea (Passer domesticus) of Asia and Europe is continuously decreasing and they are on the verge of extinction. Sparrow bird likes seeds which are no longer available due to urbanization. Pollution and high temperature are also fatal for all birds along with sparrow. If we want to save the sparrows and other birds from extinction, then we should make a grain-water arrangement for them. We will have to keep a pot full of water and grains for them outside our house, besides we should also plant at least one tree outside the house so that the bird can make its nest and live there.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.