पर्यावरण पर अनुसन्धान और नवाचार लाना जरुरी (It is necessary to bring research and innovation on environment)




          हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'यूएन चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवार्ड से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने खुद कहा है की यह अवार्ड किसी व्यक्ति के लिए नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और मूल्यों की स्वीकृति है, जिसने हमेशा प्रकृति के साथ सौहार्द पर बल दिया है। भारत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और प्रकृति के साथ मानव का विशेष सम्बन्ध स्थापित किया हैं। भारत प्राचीन काल से ही प्रकृति का सम्मान करता आया है यहां तक की अर्थवेद में भी माता पृथ्वी का अभिनन्दन किया है। भारत हमेशा ही पर्यावरण के प्रति सजग रहा है और रहेगा। किन्तु फिर भी पर्यावरण की चिंतनीय स्थिति  को देखते हुए  वर्तमान में पर्यावरण संबंधी विषयों पर अनुसंधान और नवाचार लाना देश के लिए महत्वपूर्ण होगा। हमें सदैव पर्यावरण के प्रति सक्रिय रहना होगा ताकि हम हमेशा ही 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' हो और दुनिया भारत से पर्यावरण संरक्षण करना सीखे।

                      

                 Recently, Prime Minister Narendra Modi was awarded the 'UN Champions of the Earth' award. The Prime Minister himself has said that this award is not for any person, but it is an acceptance of Indian culture and values, which has always emphasized harmony with nature. India has played an important role for environmental protection and has established a special human relationship with nature. India has been respecting nature since ancient times, even in the Earth Veda, we have welcomed Mother Earth. India has always been and will remain environmentally conscious. However, considering the environment's worrisome situation, it will be important for the country to bring research and innovation on environmental related issues at present. We must always be active towards the environment so that we are always the 'Champions of the Earth' and the world learns to protect the environment from India.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.