प्रदुषण मुक्त हो जीवन दायिनी नदियां (Make the rivers pollution free)



               नदियों की सफाई को लेकर लम्बे समय से कार्य किया जा रहा है किन्तु अब तक कारगर योजना न होने से नदियां अधिक प्रदूषित होने लगी हैं। नदियों में जहरीले रसायनों का मिलना, नालों का नदियों में मिलना, नदियों पर अतिक्रमण करना जैसे कई कारण है जो नदियों को प्रदूषित कर रहे हैं। करोड़ों अरबों रुपयों की योजनाएं बनाने के बाद भी जमीनी स्तर पर हाल जस के तस नजर आते हैं। पेयजल के लिए कई लोग नदियों के जल पर निर्भर हैं, कई किसानों को कृषि के लिए नदियों के जल की आवश्यकता है व कई लोग नदियों के प्रदूषित जल को पी रहे हैं। नदियों में प्रदुषण को रोकने के लिए बड़े बजट से ज्यादा जरुरी एवं महत्वपूर्ण है की नदियों के बेसिन वनस्पतियों, उनमे मिलने वाली सहायक नदियों, नालों को बेहतर करने की आवश्यकता हैं। इनमे जैव विविधता को लाने की आवश्यकता हैं, जिससे की एक पूरा पारिस्थितिक तंत्र सही तरह से चल सके और जल शुद्ध होता रहे। कारखानों से निकलने वाले कचरे को नदियों में बहने न दिया जाए बल्कि कचरे का निश्तारन कारखानों में ही कर दिया जाए। नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नदियों की जड़ों को प्रदुषण मुक्त करने की कार्य योजना बने तब जाकर ही नदियां प्रदुषण मुक्त हो पाएगी।



            Work has been done for a long time on the cleaning of the rivers, but due to the lack of an effective plan till now, the rivers are becoming more polluted. There are many reasons which are polluting the rivers like getting poisonous chemicals in rivers, mixing of drains in rivers, encroaching on rivers. Even after making crores of billions of rupees plans, the situation remains at the grassroots level. Many people depend on the water of the rivers for drinking water, many farmers need the water of the rivers for agriculture and many people are drinking the polluted water of the rivers. To prevent pollution in the rivers, it is more important and important than the big budget that there is a need to improve the basin flora of the rivers, the tributaries, the drains in them. There is a need to bring biodiversity in them, so that an entire ecosystem can run properly and water is purified. The waste released from the factories should not be allowed to flow into the rivers, but the waste should be disposed of in the factories. To make pollution free of rivers, rivers will become pollution-free only when an action plan is made to free the roots of the rivers.


Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.