विद्यार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर तनाव में न रहे (Students should not be stressed about the Exam result)
सीबीएसई के बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आये है एवं मप्र बोर्ड के परिणाम कुछ ही दिनों में आना है। बोर्ड कक्षाओं के परिणाम को लेकर अधिकांश विद्यार्थी अत्यंत तनावपूर्ण हो गए हैं। विद्यार्थियों के मन में अपने करियर को लेकर कई आशंकाएं है जिनसे की इनका तनाव बढ़ता जा रहा हैं। यदि इनका रिजल्ट सकारात्मक नहीं रहा तो इतने तनावपूर्ण होने की वजह से यह गलत कदम भी उठा सकते हैं। इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को सकारात्मक दृष्टिकोण में रखना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों की तुलना उनके कजिन, दोस्तों या पड़ोस के बच्चों से कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि हर कोई अलग है सब की योग्यता, गुण, क्षमताएं, रुचियां, प्रतिभा भिन्न भिन्न होती हैं। माता पिता अपने बच्चों की विशेषताएं, गुण, रूचि समझकर उनको उसी दिशा में आगे बढ़ने दे जिनके लिए वह बने हैं। ऐसे भी बोर्ड परीक्षा सिर्फ वार्षिक परीक्षा है इसमें मिले रिपोर्ट कार्ड से जिंदगी में पास फेल नहीं हुआ जा सकता हैं।
CBSE Board Classes Exam Results have come and MP Board Results are due in few days.
Most of the students have become very stressed about the result of board classes.
Students have many apprehensions about their careers due to which their stress is increasing.
If their result is not positive then due to being so tense, they can also take wrong steps.
Therefore, parents should keep their children in a positive attitude.
Parents should never compare their children to their cousins, friends or neighborhood children because everyone is different. Everyone's abilities, qualities, abilities, interests, talents vary.
Parents should understand the characteristics, qualities, interests of their children and let them move in the same direction for which they are made.
In such a case, the board examination is only an annual examination and the report card found in it cannot fail in life.
Well written
ReplyDeleteThank You...
ReplyDeleteyes
ReplyDelete