आईपीएल के लिए पानी की बर्बादी ठीक नहीं (Waste of water is not good for IPL)
पानी के बिना जीवन संभव नहीं हैं, लेकिन हम पानी के इस अमूल्य होने के महत्व को समझ नहीं रहे हैं। पानी का अपव्यय इस कदर हो रहा हैं की आने वाली पीढ़ी पानी की बूंदों के लिए तरसेगी। आईपीएल मैच गर्मी के मौसम में हो रहे हैं, तथा इनके लिए क्रिकेट के मैदान को तैयार करने लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा हैं, वही दूसरी और लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और भी ख़राब हैं वहां कई महिलाऐं कई किलोमीटर दूर से पानी का घड़ा भरकर लाती हैं, तब जाकर उन्हें पीने का पानी नसीब होता हैं।आईपीएल मनोरंजन और कमाई का जरिया हैं किन्तु इसके लिए पानी की बर्बादी करना ठीक नहीं हैं, अन्यथा हमे भारी जल संकट से गुजरना पड़ेगा।
Life is not possible without water, but we are not understanding the importance of water being priceless. Wastage of water is happening so much that the coming generation will yearn for drops of water. IPL matches are being held in the summer season, and millions of liters of water are being wasted to prepare the cricket ground for them, the same people are craving for drinking water. The situation is even worse in rural areas where many women fill a pot of water from many kilometers away, then they are lucky to have drinking water. IPL is a source of entertainment and earning but it is not right to waste water for this , Otherwise we will have to go through a huge water crisis.
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.