महिलाएं सब कुछ हासिल कर सकती है (Women can achieve everything)



         नईदुनिया में प्रकाशित समाचार 'बालिका वधु डॉक्टर बनने की तैयारी में ' पढ़ा । जयपुर के एक छोटे से गांव की रूपा का 8 साल की उम्र में ही बाल विवाह और 15 साल  की उम्र में गौना होने के बावजूद रूपा ने ससुराल में पढ़ाई जारी रखी । रूपा की पढ़ाई के प्रति मेहनत और लगन देखकर पति और ससुराल वालो ने भी रूपा को पढ़ने दिया । फलस्वरूप इस बालिका वधु  ने नीट की एग्जाम में अच्छी रैंकिंग हासिल की और अब यह डॉक्टर बनने की तैयारी में हैं । रूपा की इस मिसाल ने साबित किया हैं की शादी के बाद भी महिलाओं को पति और ससुराल पक्ष का साथ मिले तो वह सब कुछ हासिल कर सकती हैं ।


           The news published in Naidunia read 'Girl child bride in preparation to become a doctor'. Despite Rupa having a child marriage at the age of 8 and Gowna at the age of 15, a small village in Jaipur, Rupa continued to study in-laws. Seeing hard work and dedication towards Rupa's studies, her husband and in-laws also allowed Rupa to study. Consequently, this girl bride got good ranking in NEET exam and now she is preparing to become a doctor. This example of Rupa has proved that even after marriage, if women get husband and in-laws, they can achieve everything.


Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.