महिलाएं अपने वोट से संवारेंगी राष्ट्र (Women will groom the nation with their votes)



              हमारे देश में आधी आबादी महिलाओं की हैं और राष्ट्र की हर गतिविधि, निर्णय और हालत महिलाओं को भी प्रभावित करते हैं । इसलिए यह और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है की महिलाएं मतदान के लिए घर के सारे कामकाज छोड़ के सबसे पहले मतदान करे। संविधान से मिले मतदान के अधिकार की शक्ति से महिला भेदभाव जैसी कोई बेड़ियों न होने की महत्ता को समझे और बिना किसी के बहकावे या संकोच में आये बिना निर्भीक व निसंकोच होकर एक अच्छे प्रतिनिधि का चयन करे। महिलाएं जिस तरह से अपने घर परिवार की देखभाल करती है उचित निर्णय लेकर परिवार को जोड़े रखती है ठीक उसी प्रकार से हमारा राष्ट्र भी हमारा परिवार है और मतदान के अधिकार से हम अपने वोट द्वारा अपने परिवार समान राष्ट्र को सहजे संवारे।


           Half of the population in our country is women and every activity, decision and condition of the nation also affects women. Therefore, it becomes more important that women leave the housework and vote first. Understand the importance of having no fetters like women's discrimination with the power of voting rights as provided by the constitution, and select a good representative, without fear of being misguided or hesitant. The way women take care of their home family, they keep the family connected by taking appropriate decisions, in the same way our nation is also our family and with the right to vote, we can save our family like nation by our vote.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.