सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं करेंगी सर्वांगीण विकास (All-round development will be done in pre-primary classes in government schools)
मध्य प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत अगले वर्ष से सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इससे अब प्रदेश की प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी, केजी-1 व केजी-2 की कक्षाएं लगेगी। बच्चों के लिए प्राइमरी स्कूलों को प्ले स्कूल के आधार पर बनाया जायेगा। बच्चों के समग्र मानसिक व शारीरिक विकास के लिए इंडोर व आउटडोर गेम्स की भी व्यवस्था की जाएगी। इस कारण से बच्चों और उनके अभिभावकों की रूचि सरकारी विद्यालयों की ओर होगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीबों के साथ ही मध्यम वर्ग के परिवारों को होगा जो अपने बच्चों को महंगे प्ले स्कूल में भारी फीस होने की वजह से पढ़ा पाने में असमर्थ होते थे। सरकारी स्कूलों में यह लागु होने से बच्चों में स्कूल जाने की आदत के साथ ही खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण की प्रवृत्ति का विकास तो होगा ही साथ ही प्राथमिक कक्षाओं में यह बच्चे अपने ज्ञान का मजबूत आधार तैयार करते हुए आगे की कक्षाओं में पहुंचेंगे। जिससे की बड़ी कक्षाओं और कठिन विषयों को भी आसानी से समझते हुए उससे आसानी से पार हो सकेंगे। बच्चों का समग्र सर्वांगीण विकास अब सरकारी स्कूलों में ही हो सकेगा। सरकार को इस तरह के अच्छे प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम भी उठाने होंगे जिसमें की सर्वप्रथम प्रशिक्षित शिक्षकों का होना अनिवार्य होगा।
In Madhya Pradesh, under the Samagra Shiksha Abhiyan, pre-primary classes are started in government schools from next year.
Now, nursery, KG-1 and KG-2 classes will be started in primary schools of the state.
Primary schools for children will be built on the basis of play school.
Indoor and exit games will also be arranged for the overall mental and physical development of children.
For this reason, children and their parents will be interested in government schools. The biggest beneficiaries of this would be the poor as well as middle class families who were unable to teach their children due to heavy fees in expensive play schools.
Being Ezeku in government schools will develop the tendency of children to go to school with the habit of playing sports and at the same time, in the primary classes, these children will reach the next classes by laying a strong foundation of their knowledge.
Apart from this, easy to understand big categories and difficult topics will be easily crossed. All-round development of children can now be possible only in government schools.
The government will also have to take all possible steps to make such a good project a success, in which the application of teachers will be mandatory first.
very nice
ReplyDeleteThank U 💐🙏
DeleteThanks...
ReplyDelete