बढ़ते प्रदुषण से घट रहा है जीवन (Life is decreasing due to increasing pollution)
हाल ही में शिकागो विश्व विद्यालय ने भारत के लिए एक स्टडी रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार मध्य प्रदेश की वायु लगातार जहरीली हो रही है। और इस जहरीली वायु के कारण प्रदेश में रहने वाले लोगों की आयु में औसतन साढ़े तीन साल तक की कमी हो गई है। वही दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदुषण ने विकराल रूप ले लिया है। वायु प्रदुषण भयंकर स्तर तक पहुंच चुका है किन्तु अब तक हम इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने में सक्षम नहीं हो पाए है। यही वजह है की प्रदुषण लगातार बढ़ता जा रहा है और हमारी आयु कम होती जा रही है। वायु प्रदुषण की इस विकट समस्या को गंभीरता से लेना होगा व जीवन रहते ही इस समस्या का समाधान मूल रूप से करना होगा। अन्यथा कुछ समय बाद कहना अतिसयोक्ति नहीं होगी की हमारे पास प्रदुषण को रोकने के लिए पर्याप्त जीवन ही नहीं होगा।
Recently Chicago University has released a study report for India according to which the air of Madhya Pradesh is continuously getting poisoned.
Due to this poisonous air, the average age of people living in the state has decreased by three and a half years.
Air pollution has taken a formidable form in Delhi and its surrounding areas.
Air pollution has reached a terrible level, but so far we have not been able to take concrete steps to stop it.
This is the reason why pollution is constantly increasing and our age is decreasing.
This serious problem of air pollution will have to be taken seriously and this problem will have to be resolved basically in the course of life.
Otherwise it will not be an exaggeration to say after some time that we will not have enough life to stop the pollution.
Agree....
ReplyDeleteThank U..
Delete