ट्रंकुलाइज करना ठीक नहीं
वर्तमान में वन्य जीवों खासकर बाघों को ट्रंकुलाइज किया जा रहा हैं क्योंकि इनको इनकी टेरेटरी में रोका जा सकेl ट्रंकुलाइज करने से उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता हैं और इसके कारण इनके संरक्षण-संवर्धन में भी विपरीत असर दिखाई देता हैंl बार-बार ट्रंकुलाइज करने से इनकी प्रजनन क्षमता और मष्तिष्क भी प्रभावित होता हैंl इसके लिए जरुरी हैं की ट्रंकुलाइज करके बाघों को अपनी टेरेटरी में ही रहने के लिए वापस लाने के बजाय उनको अपने ही क्षेत्र में पर्याप्त भोजन और अनुकूल स्थिति का निर्माण किया जाए तो वे अपना क्षेत्र छोड़कर बाहर नहीं जायेंगेl हालांकि इनको इनके ही क्षेत्रों में रोकना एक बढ़ी चुनौती हैं क्योंकि मानवीय क्रियाकलापों की वजह से इनके इलाके प्रभावित हुए हैंl सबसे पहले तो हमें इनके इलाकों में मानवीय हस्तक्षेप रोकना होगाl हमें बाघों के संरक्षण और संवर्धन के लिए ऐसी तकनीकों को अपना होगा जो प्राकृतिक और इनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होl
Agree
ReplyDeleteyes
ReplyDelete💐🙏
Deleteagree
ReplyDelete