परोपकारी बने
विश्वभर में फैली महामारी कोरोना वायरस से महासंकट उत्पन्न हुआ है। कई देशों में कई दिनों तक का लॉकडाउन घोषित करना पड़ा। इस वजह से अर्थव्यस्था भी मंद पड़ चुकी है। ऐसी कठिन परिस्थितियों से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए दुनिया के कई लोग परोपकारी बन कोरोना संकट से निपटने के लिए आर्थिक मदद दे रहे है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने सात सौ पचास करोड़ रूपये की मदद की है। भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने सौ बेड का हॉस्पिटल देश में बनवाया है। महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने कोरोना मरीजों के लिए रिसोर्ट खोले है। साथ ही इन्होंने अपनी सौ फीसदी सैलरी कोवीड-19 फण्ड में देने का निर्णय किया है। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने जरूतमंदों की मदद के लिए सौ करोड़ रूपये देने का फैसला किया है। भारत में कई गैर सरकारी संस्था और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग अपनी क्षमता अनुसार जरुरतमंदो और सरकार को मदद कर रहे है।
स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं कई अलग-अलग अधिकारी कर्मचारी निरंतर कई घंटों की सेवा दे रहे है। ऐसे में हम आम नागरिकों का कर्तव्य है की हम इन सभी परोपकारियों का सम्मान करें व इनके द्वारा की जा रही अपील, निर्देशों का पालन करे। यदि हम आम नागरिक भी कोरोना के खिलाफ जंग में किसी प्रकार से आर्थिक या अन्य सेवा नहीं दे सकते है तो कम से कम इनके द्वारा की गई अपील व निर्देशों का पालन करके इस जंग में परोपकारी बने जिससे की कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
A well written article on how we should help each other and the govt in this pandemic
ReplyDeleteThank You So Much Ma'am 💐🙏
Deletevery nice....
ReplyDeleteThank u
Deletevery nice....
ReplyDelete😊
Delete