प्राचीन लिपियों के विज्ञान को शोध का विषय बनाए (Make science of ancient scripts a subject of research)



                  प्राचीन काल में मानव ने अपने विचारों और ज्ञान को सुरक्षित रखने के लिए लिपि का आविष्कार किया था। लिखा हुआ कथन, विचार या ज्ञान सदैव उसी वास्तविकता में अपने अस्तित्व में मौजूद होता है। लिपि के बारे में यही सबसे महत्त्वपूर्ण बात है। संसार की बहुत-सी लुप्तप्राय सभ्यताओं के बारे में आज हम इसीलिए बहुत कुछ जानते हैं कि वे अपने बारे में बहुत-कुछ लिखा हुआ छोड़ गई हैं और जिसे हम पढ़ने में सक्षम हो सके। दूसरी और हम उन सभी सभ्यताओं को गुमनामी से बाहर नहीं ला सके जिनकी लिपियों को हम आज भी पढ़ सकने में असमर्थ हैं। दुनियाभर में भाषाओं की संख्या अब भी हजारों में है, किन्तु इन भाषाओं को लिखने के लिये केवल लगभग दो दर्जन लिपियों का ही प्रयोग हो रहा है। अगर इन दर्जनों लिपियों के विज्ञान को जाने तो यह मूल रूप से केवल तीन लिपियों चित्रलिपि, ब्राह्मी से व्युत्पन्न लिपियाँ और फोनेशियन से व्युत्पन्न लिपियाँ हैं। यदि प्राचीन लिपियों के विज्ञान को जानने एवं शोध का विषय बनाया जाता हैं तो इससे नई पीढ़ी के मन में जिज्ञासा बढ़ेगी साथ ही कई सभ्यताएं गुमनामी से बाहर आ सकेगी और उनका  ज्ञान हम तक पहुंच सकेगा।


In ancient times, humans invented the script to preserve their ideas and knowledge.
A written statement, idea or knowledge always exists in the same reality.
This is the most important thing about the script.
We know so much about the many endangered civilizations of the world today that they are left with a lot written about themselves and which we will be able to read.
On the other hand, we could not bring out all the civilizations whose scripts we are unable to read even today.
The number of languages ​​worldwide is still in thousands, but only about two dozen scripts are being used to write these languages.
If the science of these dozens of scripts is known, then it is basically only three scripts, hieroglyphs, Brahmi-derived scripts and Phoenician-derived scripts.
If the science of ancient scripts is made the subject of knowing and researching, then it will increase curiosity in the minds of the new generation, as well as many civilizations will come out of oblivion and their knowledge will reach us.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.