बढ़ती बेरोजगारी पर ध्यान दे...
बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो बड़ी चिंता की बात है. बावजूद इसके सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है. जबकि सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त पड़े है जो यदि भरे जाए तो कई लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. इसके अलावा सरकार नए रोजगार का सृजन कर बेरोजगारी की समस्या को समाप्त कर सकती है. किंतु इस तरह की कोई पहल सरकार द्वारा नहीं की जा रही है. बल्कि इसके उलट सरकार जो नीति बना रही है और सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है यह बेरोगारी को बढ़ावा देना है. महामारी के इस कठिन समय में कई लोगों का रोजगार छीन गया है किन्तु सरकार का ध्यान इस ओर बिलकुल भी नहीं है. कई विभागों ने भर्ती परीक्षा का आयोजन व भर्ती को रोक रखा है जिससे आर्थिक तंगी,आत्महत्या और क्राइम बढ़ रहा है. सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए गंभीर हो कर प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराने होंगे.
Well written
ReplyDeleteThank You Ma'am.... 💐🙏
DeleteVery Nice
ReplyDeletewell written
ReplyDeletevery true...............................
ReplyDeleteThank u............
Deletenice
ReplyDeleteएकदम सही बात कही लेख़क महोदय
ReplyDeleteधन्यवाद....
DeleteVery true..well done
ReplyDeleteThank you so much
Delete