अंधविश्वास रोके
हमारे देश में अंधविश्वास के चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. कोरोना संक्रमण की चेतावनी होने के बावजूद लोग अंधविश्वासी बनें रहें और लापरवाही बरतते रहें. जिसकी वजह से कई लोगों की जान को खतरा हुआ. असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में अंधविश्वास के चलते 'कोरोना देवी' की पूजा की जा रही है. जिसमें महिलाएं व्रत रखकर, पूजन, हवन करती है. इसमें न तो वे मास्क पहनते है और नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते है. जिसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. कई लोग कई तरह तरह की अफवाहे फैलाकर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहें है. जिसे बेचारे भोले भाले लोग सही मान स्वीकार कर लेते है और जाने अनजाने संक्रमण को फैलाते है. कोरोना वायरस है न की देवी देवताओं का प्रकोप या भूत प्रेत का साया. इसलिए जरुरी है की सभी शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करे. साथ ही शासन-प्रशासन अंधविश्वास को फैलने से रोके एवं अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करें. जिससे की अंधविश्वास के साथ ही कोरोना संक्रमण भी फैलने से रुक सके.
well said
ReplyDeleteThanks
Deleteyes
ReplyDeleteThank u
Delete