जनसंख्या नियंत्रण विधेयक बनाए
देश में संसाधन सीमित है एवं तेजी से बढ़ती आबादी के कारण इनका दोहन भी तीव्र हो रहा है। ऐसे में संसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को बिल लाना चाहिए क्योंकि जनसंख्या विस्फोट के कारण अनेक प्रकार के संकट उत्पन्न हो रहे है. यदि हम जनसंख्या को नियंत्रित कर ले तो हमारे देश की आधी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. इसके लिए जरुरी है की सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बना कर इसे लागु करे. ऐसा आसानी से किया भी जा सकता है क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण कानून मानवाधिकार या किसी भी अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन नहीं करता है. इसके अलावा राज्यों को भी अपने राज्य में छोटे परिवार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. दो से अधिक बच्चे पैदा नहीं करने वालों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें टैक्स, शिक्षा, रोजगार इत्यादि में भी आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए. साथ ही जनसंख्या वृद्धि को रोकने में स्वयं जनता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, सब जागरूकता से इस समस्या को समझे और इसे नियंत्रित रखने का संकल्प ले कर दो संतान ही उत्पन्न करे तब भी हम बेहतर और अधिक संसाधनों के साथ आरामदायक जीवन जी सकते है.
👍
ReplyDeletenice....
ReplyDeleteyes
ReplyDelete