आम लोगों की पसंद से बनेगी राष्ट्रीय तितली
हर राष्ट्र का अपना राष्ट्रीय पशु, पक्षी, पुष्प आदि होते है. जिनका चयन इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों और सरकार द्वारा कई पहलुओं और तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाता है. अभी हमारे देश में राष्ट्रीय तितली के चयन के लिए वोटिंग की जा रहा है जिसकी मुख्य विशेषता यह है की देश में पहली बार राष्ट्रीय प्रतीक का चयन आम लोगों के द्वारा किया जा रहा है. तितली विशेषज्ञों की टीम ने वोटिंग के लिए सात तितलियों को चुना है. आम लोग इन सात तितलियों में से किसी एक तितली को ऑनलाइन वोटिंग के जरिए वोट कर सकते है. सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाली प्रथम तीन तितलियों में से किसी एक तितली को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय तितली चुना जाएगा. ऐसा करने से आम लोगों में तितलियों के प्रति रूचि बढ़ेगी और वे इन्हें संरक्षित भी करेंगे. जैव विविधता के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह बेहतर पारिस्थितिक तंत्र के संकेतक के रूप में भी कार्य करती है. तितलियों की कोमलता, सुंदरता व सादगी से इन्हें राष्ट्रीय पहचान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात होगी.
अपनी पसंदीदा तितली को वोट करें... https://forms.gle/u7WgCuuGSYC9AgLG6
Interesting
ReplyDeleteThank U... 💐🙏
DeleteWow... Great..
ReplyDeletethank u so much
Deletethank u... i voted
ReplyDelete👍👍
Deletethank u...
ReplyDelete🙏
Delete