इलेक्ट्रिक वाहनों को बेसिक प्लेटफार्म और इंफ्रास्ट्रक्चर मिले
पेट्रोल-डीजल व गैसों की मात्रा प्रकृति में सीमित है. इसलिए इसके विकल्प को खोजना अत्यंत आवश्यक है. दूसरी और शहरों में होने वाले प्रदुषण, तेल और गैसोलीन की समस्या से बचने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन कई तरह से हमारे लिए उपयोगी है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है. किंतु अभी हमारे देश में संसाधनों की कमी के कारण यह पूरी तरह से बाजार और सड़कों पर नहीं आ पा रहे है. यदि हम इनके लिए आवश्यक संसाधन जूटा ले तो इनका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. जिससे की पर्यावरण प्रदुषण व पेट्रोल डीजल की समस्या से हम बच सकेंगे. इसके लिए जरुरी है की इनके लिए बेसिक प्लेटफार्म और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी अधिक संख्या में स्थापित किए जाने होंगे. इसमें लगने वाली बैटरी भी ज्यादा समय तक चलने वाली बनानी होंगी. साथ ही साथ ई कचरे के निपटान के लिए भी आवश्यक व्यवस्था करना होगी अन्यथा भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक प्रयोग से ई कचरे की समस्या व प्रदूषण उतपन्न हो जाएगा. सरकार को ऑटो मोबाइल कंपनियों के साथ अनुबंध करके सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर देना चाहिए.
yes eco friendly vehicles are very important...
ReplyDeleteYes.... 💐🙏
Deleteyes
ReplyDelete