नारी को स्वस्थ व शिक्षित बनाए तो हो राष्ट्र कल्याण
थॉमसन रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश है. क्योंकि भारत में महिलाएं असुरक्षित है. देश के कई इलाकों में आज भी महिलाओं का रात में घर से बाहर निकलना आत्महत्या करने जैसा है. थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा किए गए एक सर्वे में महिलाओं के प्रति होने वाली यौन हिंसा, सांस्कृतिक विसंगति और मानव तस्करी की घटना के आधार पर भारत को खतरनाक देशों की सूची में सबसे ऊपर रखा है. इस सर्वेक्षण में सयुंक्त राष्ट्र के 193 देशों को सम्मिलित किया गया था. वर्तमान में कोरोना संकट में भी महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा में कोई कमी नहीं हुई है. जबकि पूरी दुनिया में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से अपराधों में कमी हुई थी. लेकिन भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध जारी है. इसका मुख्य कारण यहां के नेताओं की ओछी राजनीति और लचीला कानून है. जिसमें पीड़िता को न्याय के लिए कई वर्षों तक का संघर्ष करना पड़ता है. नेताओं द्वारा पीड़ित महिलाओं पर भी राजनीति की जाती है, जिसकी वजह से या तो उन्हें न्याय नहीं मिलता या मिलता भी है तो कई वर्षों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. इसके अलावा हमारे द्वारा पाश्चात्य संस्कृति को अपनाना भी है जिसमें हम नारी सम्मान को भूल गए है. हमें अपनी विशेष संस्कृति की ओर लौटना होगा व समझना होगा की नारी समाज की जननी है. जब नारी स्वस्थ और शिक्षित होगी तभी समाज व देश का कल्याण हो सकेगा. हमें नारी सम्मान करना होगा. इनकी सुरक्षा कड़े कानून बनाने के साथ ही हमें स्वयं भी आगे आकर करनी होगी.
Yes....
ReplyDeletethank u
DeleteAgree..
ReplyDeletenice
ReplyDelete👍💐🙏
Delete