मनमोहन सिंह के सुझावों से सुधारे अर्थव्यवस्था (Manmohan Singh's suggestions improve economy)
भारत के सकल घरेलु उत्पाद यानि जीडीपी की विकास दर अप्रैल से जून के बीच 23.9 फीसदी गिरी है. यह चौकाने वाला आंकड़ा है क्योंकि विशेषज्ञों ने लॉकडाउन होने के कारण इसे अधिकतम 18 फीसदी तक गिरने का अनुमान लगाया था. पिछले कुछ वर्षों से भारत की अर्थव्यवस्था लगातार पिछड़ रही है. भारत की इस जीडीपी में इतनी बड़ी गिरावट का मुख्य कारण लॉकडाउन है, जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां रुक गई थी. अनलॉक की प्रक्रिया में भी लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से भी अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इससे निपटने के लिए तीन सुझाव दिए है. पहला, लोगों की आजीविका सुरक्षित रहें एवं सीधे नगदी मदद के जरिए उनके हाथों में खर्च लायक पैसा हो. दूसरा, सरकार को व्यवसायों के लिए पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराना. तीसरा, सांस्थानिक स्वायत्ता और प्रक्रियाओं के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र की समस्याओं को हल करना. यदि सरकार इन सुझावों पर अमल करे तो भारत की अर्थव्यवस्था को जल्द बेहतर किया जा सकता है.
The growth rate of India's gross domestic product i.e. GDP has fallen by 23.9 percent between April and June.
This is a staggering figure as experts had predicted it to fall to a maximum of 18 per cent due to the lockdown.
For the past few years, India's economy has been continuously lagging behind.
Lockdown is the main reason for such a huge decline in India's GDP, due to which economic activity was stopped.
Even in the process of unlocking, the economy is not improving due to the increasing number of corona patients.
Former Prime Minister and Economist of India, Dr. Manmohan Singh has given three suggestions to deal with it.
First, the livelihood of the people should be safe and the money spent in their hands through direct cash help.
Second, providing adequate capital for businesses to the government.
Third, to solve the problems of the financial sector through institutional autonomy and procedures.
If the government follows these suggestions, India's economy can be improved soon.
I hope these suggestions revive the Indian economy soon
ReplyDelete💐🙏
DeleteThank You Ma'am..
💐🙏
ReplyDelete💐🙏
ReplyDelete👍
ReplyDelete