माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश का मोबाइल ऐप (MASHIM APP)
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) के मोबाइल एप्लीकेशन (MASHIM APP) का शुभारंभ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड ऑफिस में एक आयोजन के दौरान किया। एमपी बोर्ड के चेयरमैन श्री राधेश्याम जुलानिया ने MASHIM APP को विद्यार्थियों के लिए एक यूज़फुल मोबाइल ऐप बनाया। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसका मुख्य उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभी कार्यों को अब मंडल के पोर्टल पर विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय द्वारा अपने कम्प्यूटर, स्मार्ट-फोन से विद्यालय परिसर अथवा घर से ही संचालित किया जाना है। इससे विद्यार्थियों का निजी डाटा एवं उनके डाक्यूमेंट्स की गोपनीयता एवं सुरक्षा सुनिश्चित रहेगी। यह पोर्टल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लायेगा, साथ ही यह शिक्षा को परीक्षा केन्द्रित न होकर अधिगम (लर्निंग) एवं ज्ञान केन्द्रित बनायेगा। वार्षिक परीक्षाओं के स्थान पर वर्षभर आंतरिक मूल्यांकन कराते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि छात्र अधिकतम ज्ञान अर्जित कर सकें।
माध्यमिक शिक्षा मंडल पोर्टल एवं एप से लाभ-
# इसके माध्यम से शिक्षक व विद्यार्थी नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
# इससे विद्यार्थियों का सतत मूल्यांकन हो सकेगा।
# एप के माध्यम से विद्यार्थियों को सरलता से उच्च गुणवत्ता युक्त सेल्फ स्टडी मटेरियल मिल सकेगा।
# एप के माध्यम से विद्यालय सीधे माशिमं से जुड़ेंगे जिससे की विद्यालय को सभी सुविधाएं समय पर मिलने लगेगी साथ ही शिक्षक व मंडल के बीच सीधे संवाद भी हो सकेगा।
Thank U For Giving useful Information..
ReplyDeletethank you
Deletevery useful information
ReplyDeleteYes... for school students..
Deleteमहत्वपूर्ण व उपयोगी है।
ReplyDeleteधन्यवाद।
Thank You So Much...
Deleteमहत्वपूर्ण व उपयोगी है।
ReplyDeleteधन्यवाद ।
Nice... informative... and useful 4 students & teacher
ReplyDeleteuseful ....
ReplyDeleteThank u....
Delete