मप्र की सभी सरकारी सेवाओं के लिए जरुरी Mobile Apps
मध्य प्रदेश सरकार आसानी से कुशल और पारदर्शी तरीके से अपने यहां के नागरिकों को सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए नागरिकों के लाभ के लिए राज्य में विभिन्न ई-गवर्नेंस पहल, परियोजनाएं लागू की गई है.
मध्य प्रदेश में नागरिकों को सरकारी विभागों से सम्बंधित जो जानकारी चाहिए वह उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में सरकारी विभागों द्वारा मोबाइल एप बनाए गए है. जिसके माध्यम से हर आम नागरिक एक क्लिक पर घर बैठे सम्बंधित विभाग की समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है. एप के माध्यम से आसानी से शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है. मध्य प्रदेश के महत्पूर्ण विभागों से सम्बंधित मोबाइल एप और उनका संक्षिप्त विवरण-
MP Mobile APP -
एमपी मोबाइल एप राज्य का एक नया प्लेटफॉर्म है जो कई विभागों / एजेंसियों / निगमों / विश्वविद्यालयों द्वारा सरकार की पेशकश की गई विभिन्न G2C सेवाओं को एक साथ लाता है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ B2C सेवाओं में, नागरिकों को उंगलियों पर सेवा उपलब्ध करता है.
Upay APP (उपाय एप) -
1. यह एप MPMKVVCL (विद्युत कंपनी) का है, जिससे बिजली विभाग से संबंधी कार्य किए जा सकते है.
2. इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करने के साथ उसकी स्थिति भी जान सकता है .
3. उपाय एप के माध्यम से बिजली बिल भी आसानी से भरा जा सकता है.
MP किसान एप -
1. इस एप द्वारा स्वयं की भूमि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
2. MP किसान एप से खेती की जानकारी आसानी से मिलती है.
3. बोई हुई फसल की स्वघोषणा भी इसके द्वारा की जा सकती है.
4. शासन द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली समस्त सलाह व जानकारी इस एप पर उपलब्ध रहती है.
5. खसरा, खतौरी एवं नक्शे की प्रतिलिपि भी इससे प्राप्त की जा सकती है.
MP वन मित्र एप -
1. यह एप अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासियों की सुविधा के लिए है.
2. इससे वनाधिकार से जुड़े सभी मामलों का समाधान मिल सकता है.
3. ग्राम पंचायत स्तर की समितियों की जगह अब एम पी वन मित्र एप और पोर्टल से वनाधिकार मामलों का निपटारा किया जाएगा.
पंचायत दर्पण एप -
1. इस एप के माध्यम से ग्राम पंचायत के सभी कार्यों एवं पंचायत के लेन देन की जेकरि सरलता से मिल सकेगी.
2. पंचायत का सामाजिक अंकेक्षण आसानी से किया जा सकेगा.
3. यह एप पंचायत के निर्माण कार्यों में सहभागिता का उपयोगी माध्यम बनेगा.
MPTAAS APP -
मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण और अनुसूचित जाति विभाग के कम्प्यूटरीकरण परियोजना के तहत लाभार्थियों की प्रोफाइल पंजीकरण के लिए मोबाइल ऐप विकसित और लॉन्च किया गया है. इसमें सबसे पहले, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों की प्रोफाइल को इस मोबाइल ऐप का उपयोग करके पंजीकृत किया जाना है. प्रोफाइल पंजीकरण के बाद, लाभार्थी विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
लाभार्थी के प्रोफाइल पंजीकरण के समय निम्नलिखित का होना आवश्यक है-
• आधार संख्या
• डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
• समाग्रा परिवार आईडी और समाग्रा सदस्य आईडी
• अधिवास घोषणा
• आय की घोषणा
very nice
ReplyDeleteThank u
Deleteशानदार मित्र
ReplyDeleteRashan card ke liye
ReplyDeleteयह अपने क्षेत्र की नगर निगम/नगर पालिका/परिषद /पंचायत पर निर्भर है.
Delete