स्वस्थ समाज का मार्गदर्शक है मीडिया
समाज को सुधारने या स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है क्योंकि मीडिया राष्ट्र का आंख, कान व मुंह होता है इसके माध्यम से ही हम देखते, सुनते और बोलते है. इसी से स्वस्थ समाज या बुरे समाज का निर्माण आसानी से किया जा सकता है. इसलिए मीडिया को हमेशा सच्चा और सकारात्मक होना चाहिए. इससे किसी भी व्यक्ति, संस्था, समूह और देश को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है. मीडिया द्वारा उत्तम लेख, संपादकीय, ज्ञानवर्द्घक सूचनाएँ, श्रेष्ठ मनोरंजन इत्यादि सामग्रियों का समाचारों में समावेशन होना चाहिये जिससे की समाज को सही दिशा मिल सके. समाज में शांति, सौहार्द, समरसता और सौजन्य की भावना भी मीडिया आसानी से विकसित कर सकता है. इसके विपरीत मीडिया समाज में एक विनाशकारी माध्यम के रूप में भी हो सकता है. इसलिए मीडिया को अपनी शक्ति का सदुपयोग जनहित में करना चाहिए एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में मागदर्शक की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.
yes...
ReplyDelete4th Pillar...
ReplyDeleteyes....
Deletevery nice....
ReplyDeletetrue lines...
ReplyDeleteThank U... 💐🙏
ReplyDelete