कुशल नेतृत्व और लोगों की समस्या का समाधान कर सकने वालों को मिले टिकट
वर्तमान में टिकट वितरण कई आधार पर किया जाता है. जिसमें जातिगत आधार मुख्य है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों के सामने फिर भी टिकट वितरण को लेकर बड़ी समस्या रहती है की उनमें से भी किसे टिकट दे. ऐसे में पार्टियों को ऐसे जन प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जो कर्तव्य निष्ठ हो. आम लोगों की समस्या को समझ सके एवं उसका निराकरण कर सकने में सक्षम हो. हर वर्ग, समुदाय का ध्यान रखने वाला हो. आम जनता में बीच हमेशा उपलब्ध रहें एवं विकास कार्य कर सके. चुनाव में टिकट का असली हकदार वही है जो ईमानदार, कर्मठ, योग्य, शिक्षित, ऊर्जावान, राष्ट्र कल्याणकारी, झुझारू, कुशल नेतृत्व, बुद्धिमान, चतुर, निष्पक्ष, साहसी, इत्यादि गुणों से परिपूर्ण हो.
agree
ReplyDeleteagree
ReplyDeletehmmmm....
Delete