मां का दूध बच्चों को स्वस्थ्य व बुद्धिमान बनाता है
एक अध्ययन में पाया गया कि तीन महीने से बारह महीने तक मां का दूध पीने वाले बच्चों में बुद्धिलब्धि (आईक्यू) का स्तर पाउडर का दूध पीने वाले बच्चों की तुलना में औसत 5.9 अंक अधिक होता है. इसके अतिरिक्त जो बच्चे मां का दूध पीते है, वे ज्यादा बुध्दिमान और स्वस्थ्य रहते है. कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय ने पूर्व में किए गए एक अध्ययन में यह पाया था की छह साल तक की उम्र वाले बच्चों के बुद्धिलब्धि (आईक्यू) टेस्ट से पता चला कि जिन बच्चों ने मां का दूध पिया हुआ होता है, वे बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते है. इसके अतिरिक्त बच्चों में मां का दूध पीने से रोगरोधी क्षमता भी बढ़ जाती है. शोधकर्ताओं के अनुसार स्तनपान करने से बच्चों के शारिरिक, मानसिक और भावनात्मक पहलू मस्तिष्क प्रगति को हमेशा के लिए बदल सकते है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि स्तनपान मां और बच्चे के सकारात्मक सम्बन्ध को बढ़ावा देता है, जो बच्चे के विकास में मददगार है. स्तनपान से बच्चों का भावनात्मक लगाव मां के साथ होता है जिनसे उनकी प्रगति होती है. शोधकर्ताओं के अनुसार स्तनपान को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने होंगे, जिससे की बच्चों का समग्र विकास हो सके.
Very nice dear
ReplyDeleteThank u so much... 💐🙏
DeleteVery nice and useful....
ReplyDeletethank u
DeleteThat's true....
ReplyDeletethank u
DeleteThat's true....
ReplyDeletethank u
Deletenive....
ReplyDeletethanks
Deletevery useful information ....
ReplyDeleteThank U.. 💐🙏
ReplyDelete