भविष्य का मानव डिजिटल होने के साथ ही अमर भी होगा
प्रौद्योगिकी भविष्यवाणी करने वाले प्रसिद्ध रे कुजर्विल और उनके सहयोगी मनुष्यों को अमर बनाने के लिए तैयारी कर रहे है. इसके लिए यह नैनो प्रौद्योगिकी का उपयोग करेंगे. नैनो प्रौद्योगिकी और शरीर की कार्य प्रणाली के काम के माध्यम से जल्द ही अब मनुष्य को अमर बनाया जाने की संभावना है. वैज्ञानिकों के अनुसार हम मानव इतिहास के उत्कृष्ट काल में रह रहे हैं, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और जीनों के बारे में हमारी समझ अब काफी बढ़ गई है. जीन शरीर के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की तरह हैं. पहले से ही रक्त कोशिकाओं के आकार की पनडुब्बियां जिन्हें नैनोबोट्स कहते हैं, उनका परीक्षण जंतुओं पर किया जा रहा है. ये जल्द ही रसौलियों(फाइब्रॉएड) को नष्ट कर देंगी, खून के अवरुध्द थक्कों को दूर करेंगी और बिना किसी चीर-फाड़ के ऑपरेशन संभव होंगे. अथार्त नैनोबोट्स रक्त कोशिकाओं का स्थान ले लेंगी और वे हजार गुणा अधिक कुशलता से कार्य करने में सक्षम होंगी. कुछ समय बाद हमारे शरीर और मस्तिष्क में सूचनाओं की बैकअप कॉपी बनाना संभव हो सकेगा. जिससे हम वास्तव में अमर हो जाएंगे. वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की है कि मनुष्य के भविष्य का जीवन साइबोर्ग हो जाएगा, जिसमें उसके कृत्रिम हाथ और पैर होंगे. यह कहना भी गलत नहीं होगा की भविष्य का मानव डिजिटल होने के साथ ही अमर भी होगा.
Nice
ReplyDeleteThank U
Deletevery nice
ReplyDeleteThnk U... 🙏
Deletevery nice
ReplyDeleteyes
ReplyDelete