सीबीआई को और अधिक शक्तियां मिले
सीबीआई भारत सरकार की जाँच एजेन्सी है. जो आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जाँच करती है. हाल ही में सुशांत केस की सीबीआई जांच पर शिवसेना ने सवाल उठाये. यह पहला मौका नहीं है जब सीबीआई पर सवाल उठाए गए है. चूंकि सीबीआई भी केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली सुरक्षा एजेंसी है. इसके पास उपलब्ध शक्तियां भी एक सीमा में है जिसे और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए. सीबीआई को अपील फाइल और वकीलों की नियुक्ति की शक्ति दी जानी चाहिए. जिससे की यह पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सके. इसकी जांच किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो सके. जब यह पूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर जांच करेगी तो फिर किसी तरह से इसकी कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में नहीं आएगी और नहीं कोई इस पर किसी तरह के सवाल उठाएगा.
Good
ReplyDeletethanks
Deleteyes
ReplyDeletethanks
Delete