पराली जलाने के बजाए इसके निस्तारण का बेहतर विकल्प खोजे
पराली जलाने से हो रहे प्रदुषण की समस्या रोकने के लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है किन्तु यह सफल तब ही होगा जब प्रशासन पराली जलाने से रोकने में सक्षम हो जाए. सर्दियां शुरू होते ही पराली का धुआं दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्से में भी पर्यावरण और साथ ही सेहत के लिए बड़ा संकट है. इससे बचने के लिए किसानों को परली जलानी नहीं चाहिए. किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए केवल इतना पर्याप्त नहीं कि उन्हें यह बता-समझा दिया जाए कि ऐसा करना पर्यावरण के हित में नहीं. बल्कि किसानों के लिए पराली के निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था भी करनी होगी. परन्तु अभी तक किसानों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है की वे पराली न जलाए और उनका काम भी हो जाए. अब समय है की हम उन्नत तरीके से खेती करें करे और पराली जलाने के बजाए इसके निस्तारण का बेहतर विकल्प खोजे.
save environment..........................
ReplyDeleteyes.
Deletevery nice....
ReplyDeletethank u
DeleteYes... Agree
ReplyDeletethanks...
Delete