शिक्षित युवाओं को कृषि से जोड़े (Connect educated youth to agriculture)
भारत का मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है. मध्य प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवा ग्राम शक्ति के द्वारा सामाजिक व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. इससे यहां के गांवों को अपने बलबूते स्वयंपूर्ण योजना क्रियान्वित करने के अवसर मिलेंगे. युवाओं का विज्ञान और तकनीक का नया ज्ञान कृषि विकास करेगा. ग्राम योजना बनाने के लिए गांव की समिति से गांव के लोग एक निर्णय पर सहमत रहेंगे. जिससे की कृषि विकास होने के साथ ही ग्राम विकास के सभी कार्यों में सफलता भी मिलती रहेगी. इसके लिए जरुरी है की शिक्षित युवा ग्राम सिमिति के सदस्य अवश्य ही रहे. किसी भी सुव्यवस्थित योजना की पूरी सफलता ग्राम समिति के बगैर हो नहीं सकती है. सफल कृषि और गावों में होने वाले अन्य कामों द्वारा यहां के युवा आत्मनिर्भर बन रहे है जो की राष्ट्र के लिए भी फायदेमंद है. सरकार भी कृषि और आत्मनिर्भर बनने को बढ़ावा दे रही है. इसलिए यदि इस तरह से देश के अन्य राज्य भी अपने पंचायत स्तर पर शिक्षित युवाओं को कृषि से जोड़े और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़े तो यह उनके लिए विकास और आय का अच्छा स्त्रोत हो सकता है.
Nice
ReplyDeleteThank U
Deleteबहुत ही सुंदर लेख है सोलंकी जी.........................
ReplyDeleteThank U
DeleteYes............
ReplyDeleteThank U
DeleteYes....
ReplyDeletethanks
DeleteExcellent
ReplyDeleteThank U..
Delete