कार्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण करना होगा
वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्य तापमान में 2050 तक चार डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. एक शोध के अनुसार बढता तापमान आने वाली पीढी के लिए विनाश का कारण होगा. जलवायु परिवर्तन के एक अध्ययन में कहा गया है कि हम में से बहुत से लोगों की जिंदगी में ही विश्व के तापमान में तबाह करने वाली बढ़ोतरी होगी. यह अध्ययन जलवायु पर नजर रखने वाले एक ब्रितानी संस्थान हैडली सेंटर कर रहा है. सामान्य तापमान में 2050 के दशक तक चार डिग्री की बढ़ोतरी का अर्थ है आर्कटिक और अफ्रीका जैसे कुछ क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री तक बढ़ेगा. जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक कम बारिश तो कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आएगी. जिसके कारण बड़ी संख्या में सभी जीवों को नुकसान और मौत का सामना करना पड़ेगा. इस तेजी से बढ़ने वाले तापमान का कारण फीडबैक साइकल का प्रभाव है, जिसके कारण बढ़े हुए तापमान के परिणामस्वरूप धरती और समुद्र से अधिक कार्बन निकलते हैं इसलिए ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ जाता है. इसलिए इसे रोकने के लिए हमें अपने कार्बन उत्सर्जन को रोकने के उपाय करने होंगे. जब तक हम कार्बन उत्सर्जन पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगे तब तक हमें जलवायु परिवर्तन से होने वाली प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ेगा.
पर्यावरण का संरक्षण बहुत जरूरी है.....................................
ReplyDeleteYes... 👍
Deleteनाइस...............................sir ji.................
ReplyDeleteThank You.. 💐🙏
ReplyDeleteSave environment
ReplyDelete