पटाखे है बेहद खतरनाक, प्रतिबंधित हो
पटाखें जलाने से ध्वनि, वायु, जल व मृदा आदि प्रदुषण होता है. इनकी तेज आवाज से बीमार व्यक्तियों को परेशानी होती है. किंतु वैश्विक महामारी कोरोना के लिए पटाखें बेहद खतरनाक है, क्योंकि पटाखों से निकलने वाला धुआं कोरोना पीड़ित लोगों में फेफड़े संबंधी बीमारियों को फैलाने का काम करेगा. पटाखों का धुआं कोरोना पीड़ितों के लिए घातक हो सकता है. इसके अतिरिक्त भी यह सामान्य लोगों में भी श्वसन संबंधी बीमारियों के साथ ही इसकी तेज आवाज बच्चों और बूढ़ो की सुनने की क्षमता को समाप्त कर सकती है. इससे फैलने वाले वातावरण के प्रदुषण से त्वचा संबंधी रोग भी होते है. इसलिए जरुरी है की पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए व वातावरण एवं लोगों को सुरक्षित रखा जाए.
yes... agree
ReplyDeletenice
ReplyDeleteyes.... true lines
ReplyDelete