विश्व शांति स्थापित करने की पहल हो
Photo Credit- https://images.app.goo.gl/Z7n1cjdYdKpqji3s8
विश्व शांति अथार्त पूरी पृथ्वी पर अहिंसा स्थापित करना. इसके लिए स्वेच्छा से या शासन द्वारा एक प्रणाली के माध्यम से इसे आसानी से स्थापित किया जा सकता है. क्योंकि हिंसा या युद्ध करना मानव प्रकृति का एक सहज हिस्सा नहीं है. परंतु मानव अपने संसाधनों की प्राप्ति के लिए हिंसक हो जाता है. विश्व में शांति स्थापित करने के लिए कई सिद्धांतों को अमल में लाना होगा. जिसमें से लोकतांत्रिक शांति सिद्धांत में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए एक व्यावहारिक कानून के लिए टैरिफ हटाने और अंतराष्ट्रीय मुक्त व्यापार शुरू करने से विश्व शांति स्थापित की जा सकती है. पृथकवाद और गैर-हस्तक्षेपवाद के समर्थकों के अनुसार विश्व में शांति तब स्थापित की जा सकती है जब सभी राष्ट्र अपने घरेलु मामलों पर ध्यान केंद्रीत रखे और अन्य राष्ट्रों पर अपनी इच्छा न थोपे. संसाधनों के संरक्षण के लिए हर राष्ट्र अपनी जिम्मेदारी समझें और इन्हें संरक्षित करें अन्य राष्ट्रों से इनकी प्राप्ति की चाह न रखें.
agree
ReplyDeleteyes
ReplyDeletethamks
Deleteyes...
ReplyDeleteThank u.... 💐🙏
Deletevery nice....
ReplyDeleteThank u so much......
DeleteThank u so much......
Delete