वेबसाइट My Articles (sudarshansarticles.blogspot.com) अपने यूजर्स की रचनात्मकताओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है. My Articles अपने यूजर्स को खुला मंच प्रदान कर रहा है. जिसमें यूजर्स अपनी रचनाएं व्हाट्सप्प नं. 96856-94262 पर मेसेज में टाइप कर अपने नाम, पते, एवं फोटो के साथ प्रेषित कर सकेंगे. जिन्हें उपयुक्त पाए जाने पर वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
रचनाएं स्वयं की ही होनी चाहिए. असत्य एवं किसी अन्य की रचना स्वीकार्य नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रेषक की होगी.
Photo- https://images.app.goo.gl/k5DqJ4KMQehDNEwo9
दीपावली पर पटाखे छोड़ना हमारी परंपरा नहीं है. दीपावली के प्रारंभ को जाने तो ज्ञात होता है की भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर घी के दीपक लगाने का उल्लेख मिलता है, पटाखे छोड़ने का नहीं. दीपावली के दिन ही समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ, इन्हें प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजन और हवन का उल्लेख मिलता है. फिर हम पटाखे जलाकर किस परंपरा को निभा रहे है?
इसके अतिरिक्त पटाखों के कारण पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचती है जिसके कारण हमें इसके दुष्परिणाम भुगदने पड़ रहे है. अतः हमें समझना होगा की हम अपने त्यौहार पर ऐसा कोई कार्य नहीं करे जिससे पर्यावरण को क्षति हो. हमें अपनी परंपरा को उसके वास्तविक रूप में ही मनाना चाहिए जिससे हमारी परंपरा की मूल पहचान स्थापित रह सके.
-ओ.पी.शर्मा, ऋषिनगर एक्सटेंसन, उज्जैन, मप्र
----------------------------------------------------------------------------------------
वेबसाइट को सपोर्ट करने के लिए कृपया फॉलो करे.!
सुन्दर....
ReplyDelete