घी का दीपक जलाकर मनाएं दीपावली- सोनू हिरवे, मंडलेश्वर, मप्र
सनातन धर्म में दीपक की रोशनी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया हैं l यह अपने तेज प्रकाश से जीवन में रोशनी भर देता हैं. दीपक का प्रकाश जीवन में सुख समृध्दि भी प्रदान करता हैं. अर्थात दूसरे शब्दों में इसे हम हमारे अंदर मानसिक, शारीरिक व आर्थिक मजबूती प्रदान करने वाला मान सकते है. प्राचीन समय से ही यह मान्यता रही है की घर के अंदर घी का दीपक जलाने से परिवार पर देवताओं की कृपा बनी रहती है. इससे देवता प्रसन्न हो कर हर बाधाओं को दूर करते है. यहां तक की शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है की यदि दीपक जलाएं जाए तो इससे मन में भय कम होता है व शत्रु का नाश होता है.
यह सब आज के वर्तमान समय में वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हो चूंका है की जलता दीया शुभ शक्तियों को चुम्बक की भांति अपनी ओर आकर्षित करता है. दीपक के धुंए से आस पास के वातावरण में मौजूद हानिकारक बैक्टेरिया व वायरस का भी नाश हो जाता है. इसलिए हमें दीपावली पर घी का दीपक अवश्य ही लगाना चाहिए जो हमारे व पर्यावरण दोनों के लिए बेहतर है. फटाखे अत्यधिक प्रदूषण करते है अतः इन्हें नहीं जलाना चाहिए हमें इकोफ्रैंडली दिवाली ही मनाना चाहिए.
वेबसाइट My Articles (sudarshansarticles.blogspot.com) अपने यूजर्स की रचनात्मकताओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है. My Articles अपने यूजर्स को खुला मंच प्रदान कर रहा है. जिसमें यूजर्स अपनी रचनाएं व्हाट्सप्प नं. 96856-94262 पर मेसेज में टाइप कर अपने नाम, पते, एवं फोटो के साथ प्रेषित कर सकेंगे. जिन्हें उपयुक्त पाए जाने पर वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.
रचनाएं स्वयं की ही होनी चाहिए. असत्य एवं किसी अन्य की रचना स्वीकार्य नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रेषक की होगी.
हमें सपोर्ट करने के लिए कृपया फॉलो करे.!
Very Nice
ReplyDelete