त्योहारों/विवाह के समय कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सुझाव
यह समय, त्योहारों और विवाह समारोह के जश्न का है। ऐसे में हमें अपने आस-पास COVID-19 संक्रमण को फैलने से रोकने की हर संभव कोशिश करनी होगी ताकि हम त्योहार व समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें.
इसके लिए जरुरी है की जब-तक हमारे बीच COVID-19 की दवा नहीं आ जाती, तब-तक बहुत सावधानी रखनी होगी क्योंकि सावधानी ही सुरक्षा है। आस-पास स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सेनिटाइज करना, चेहरे पर मास्क लगाना, किसी से भी बात करते समय 2 गज की दूरी का ध्यान रखना और सबसे जरूरी ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना। इन सभी सावधानी व सुरक्षा के उपाय द्वारा ही हम स्वयं को और हमारे परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकते है।
त्योहार सीजन में हमें किस तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए?
# जहां तक संभव हो त्यौहार घर पर रहकर ही मनाएं.
# त्योहारों पर आवश्यक सामग्री ही खरीदे दुकान पर भीड़ न करे एक बार में ही आवश्यक सामग्री लिखकर दुकानदार को देकर आ जाए जब वह सामान पैक कर दे तब जाकर ले आए.
# दो गज की सामाजिक दुरी, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग अवश्य करे.
# त्योहारों पर खान पान का विशेष ध्यान रखे.
# ऐसी सामग्री का सेवन जरुरी करे जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करे.
विवाह समारोह में किस तरह की सावधानियां रखें ताकि संक्रमण को रोका जा सके?
# शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले लोगों की संख्या निश्चित हो.
# शादी की रस्म के आयोजन की रात की समय सीमा भी निश्चित की जाए.
# शादी के लिए हाल/होटल की जगह खुले मैदानों में विवाह का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग आसानी से बनी रहे.
# उपहार शगुन ऑनलाइन भेजे.
# समारोह में ऐसे ही व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाना चाहिए जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हो.
# गिफ्ट को तत्काल न खोले कुछ दिन रखने के बाद ही खोले.
# समारोह में बच्चों और बुजुर्गों को सम्मिलित करने से बचना चाहिए एवं इनकी विशेष देखभाल करनी चाहिए.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण तेजी से फैलता है, ऐसी जगहों में जाने से हम कैसे बच सकते हैं?
# संभव हो तो ऑनलाइन आर्डर कर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचा जा सकता है.
# भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए इनके बदले इनके ऐसे विकल्प अपनाना चाहिए जहां भीड़ भाड़ न हो.
# यदि ऐसी जगहों पर जाना अत्यंत आवश्यक हो तो मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग जरूर करना चाहिए.
# ऐसी जगहों पर अकेले ही जाना चाहिए बिना वजह अपने साथ किसी अन्य को ले जाने से बचना चाहिए.
यह समय हमारे लिए बड़ा कठिन और चुनौतीभरा है लेकिन हम सब मिलकर इस मुश्किल समय को सावधानी और सुरक्षा रखकर पार कर सकते हैं।
Informative article
ReplyDeleteThank You.......
ReplyDeleteVery useful and informative...
ReplyDeleteThank u
DeleteI just would like to offer you a huge thumbs up for your great information you have got right here on this post.
ReplyDeleteThanks for the information
Thank You.. 👍
DeleteYou welcome Mr. Sudarshan
Delete