एलीगेटर्स भी अपनी कटी पूंछ फिर से बना सकते हैं
हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि युवा एलीगेटर्स में भी छिपकली की तरह अपनी पूंछ को फिर से बनाने की क्षमता होती हैं. यह अपने शरीर के 18% लंबाई तक की पूंछ फिर बना सकते हैं. एरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी और लाउसियाना यूनिवर्सिटी ऑफ वाइल्डलाइफ एंड फिशरीज के शोधकर्ताओं की टीम ने इस पर शोध किया की कि कैसे एलीगेटर अपने पूंछ फिर से पैदा कर लेते हैं. विशेषज्ञों की एक टीम ने पाया है कि जिन एलीगेटर्स ने पूंछ फिर से निकली है उनकी पूंछ जटिल संरचनाओं वाली थी. जिसमें प्रमुख हड्डी का ढांचा संयोजी ऊतक से घिरी नरम हड्डी से बना था जो ये संयोजी ऊतक हड्डी से खून की नसों और तंतुओं से जुड़ी थीं. इनकी यह नई पूंछ पानी में रहने के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है.
साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित इस शोध की प्रमुख लेखिका सिंडा जू ने कहा की, “आकार के अलावा एलीगेटर्स को सबसे रोचक बनाने वाली बात है यह है कि दोबारा निकली हुई पूंछ में एक ही संरचना के अंदर दोबारा पैदा होने और घाव भरने दोनों के ही संकेत दिखाई देते हैं.
Great
ReplyDeleteThank u so much 💐🙏
DeleteInformative & very nice
ReplyDeleteThank u so much...
Delete