चाँद पर भी है पानी


             अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के सोफिया ने चंद्रमा पर सूरज की रोशनी वाले हिस्से में पानी होने की पुष्टि की है. इसे बड़ी सफलता मन जा सकता है. सोफिया ने क्लेवियस क्रेटर में पानी के मॉलिक्यूल का पता लगाया है. क्लेवियस क्रेटर चंद्रमा के दक्षिणी गोलार्ध में स्थित पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे बड़े क्रेटरों में से एक है. इससे चांद पर जीवन की संभावना ढूंढने में आसानी होगी. वैज्ञानिक अब आगे खोज करेंगे कि चांद पर मिला पानी, इंसानों के उपयोग के लिए उपयोगी होगा या नहीं. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी जिस पानी का पता चला है वह बेहद कम मात्रा में है. किन्तु वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि चंद्रमा पर मिले पानी का उपयोग पीने के लिए कर सकेंगे तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. भविष्य में चांद पर जाने वाले मानव मिशन के लिए फिर पानी साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.