डीएनए से वंशजों का पता लगाने की परंपरा
अमरीका और पश्चिमी यूरोप में गोद लिए गए पुरुष डीएनए जांच से अपने वंशजों का पता लगाने के लिए वाई क्रोमोजोम की मदद ले रहे है. इन्होंने जांच से कई लोगों को उनके उपनाम के साथ खोज निकाला है. वर्तमान में पुरूषों में वंश तलाशने के लिए डीएनए जांच का प्रचलन बढा है. वाई क्रोमोजोम पर मिलने वाला गुण एक उपनाम की तरह थोड़े-बहुत बदलाव के साथ बाप से बेटे को मिलता जाता है. वर्तमान में क्रोमोजोम के जरिए लोगों के अपने वंश का पता चल रहा है.
आनुवंशिक जांच करने वाली अमरीकी कंपनी ट्री डीएनए के पास सवा लाख लोगों के उपनाम और उनके आनुवांशिक गुणों का रिकॉर्ड है और इस आंकड़े को कंपनी ने वाईसर्च नाम से इंटरनेट पर डाल रखा है. जिन लोगों के आनुवंशिक डाटाबेस हैं उनमें कई पुरुषों ने इसी तरह से अपने जीववैज्ञानिक उपनाम को खोज लिया है. डीएनए की जांच से वाई क्रोमोजोम पर मौजूद 67 आनुवंशिक गुणों का पता लगाया जा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार डीएनए जांच का यह एक चमत्कार है.
नाइस.........................
ReplyDeletethank u so much
Delete