दक्षिणी महासागर की सीओटू सोखने की क्षमता हो रही खत्म
दक्षिणी महासागर विश्व की पंद्रह प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड सोंखता है इसी वजह से तापमान सामान्य रहता है. क्योंकि यह गैस सागर के तल में चली जाती है. वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण अंटार्कटिक के चारों ओर फैले दक्षिणी महासागर में कार्बन डाइऑक्साइड सोंखने की क्षमता पर संकट मंडरा रहा है. जिससे की पर्यावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है. एक शोध के मुताबिक ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंगलिया और मैक प्लांक इंस्टीटयूट फॉर बायोजियोकेमिस्ट्री के वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी महासागर कार्बन डाइऑक्साइड से पूरी तरह भर गया है. अब इसमें इतनी कार्बन डाइऑक्साइड आ गई है कि सागर इसे सोंखने की बजाय वापस वातावरण में छोड़ रहा है. अगर इसे रोका नहीं गया तो दुनिया का तापमान तेजी से बढ़ेगा. यदि हम वैज्ञानिकों की चेतावनी पर भरोसा करें तो आने वाला समय मानव ही नहीं बल्कि समस्त जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न होगा.
nice
ReplyDeleteThank u
Delete