अब लिवर ट्रांसप्लांटेशन की जरूरत नहीं होंगी
हाल ही में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने सुअर के शरीर में ही लिवर विकसित किए हैं. इन्होंने दावा किया है कि जल्द ही इंसानों में भी ऐसा हो सकेगा और लिवर ट्रांसप्लांटेशन की जरूरत नहीं होंगी. पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 6 सुअरों के लिम्फ नोड में फुल साइज के लिवर विकसित किए हैं. ट्रायल में इन्होंने देखा की यदि जानवर में एक अंग किसी बीमारी के कारण खराब होना शुरू होता है तो भी यह स्वस्थ रहता है. इनका शरीर दूसरा अंग तैयार कर सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, लिवर में खुद को विकसित करने की क्षमता होती है. यदि इसका एक हिस्सा ट्रांसप्लांट किया जाता है तो यह एक पूरे लिवर में विकसित हो सकता है. शरीर में मौजूद लिम्फ नोड में लिवर कोशिकाओं को विकसित किया जा सकता है. कोशिकाएं मिलकर संख्या बढ़ाएंगी और एक पूरा लिवर तैयार करेंगी.
Nice
ReplyDeleteThank U So Much....
DeleteKnowledgeable information dear
ReplyDeleteThanks.. 👍
Delete