उल्कापिंड करने वाले है आतिशबाजी
दीपावली के इस हफ्ते में आसमानी आतिशबाजी होंगी क्योंकि इस महीने दो-दो Meteor Shower यानी उल्कापिंडों की बारिश बारिश होने वाली है. आसमान से टूटकर गिरते तारे जो अद्भुत नजारे बनाने वाले हैं, उन्हें लेकर ऐस्ट्रोनॉमर्स बेहद उत्साहित हैं.
दक्षिणी Taurid और उत्तरी Taurid Shower ऐक्टिव हो चुके हैं और जल्द ही ये आसमान को रोशन करेंगे. दक्षिणी Taurid की पीक जारी है वहीं, उत्तरी Taurid 11-12 नवंबर को सबसे ज्यादा ऐक्टिव होगा. Taurid तब पैदा होते हैं जब धरती Comet 2P-Encke के मलबे से गुजरती है. ऐसे में टूटते तारे धरती से दिखाई देते हैं.
Leonid इस हफ्ते सक्रिय हुए हैं और इस महीने के आखिर में ये जारी रहेंगे. यह Comet 55P/Tempel-Tuttle से आते हैं और सदियों से बड़ी संख्या में टूटते तारे इस दौरान आसमान रोशन करते हैं. इस साल Leonid 16-17 नवंबर को एक घंटे में 15 तारे तक दिखा सकता है जब चांद की वजह से ज्यादा रुकावट नहीं होगी.
इन्हें सुबह होने से पहले देखा जा सकेगा. ज्यादा रोशनी में इन्हें देख पाना कठिन होगा. जमीन पर लेटकर देखने से ज्यादा तारों को देखे जाने की संभावना होंगी. तारामंडल Leo या Taurus की दिशा से आने से इन्हें देखा जा सकेगा.
Thank u...
ReplyDelete