रिस्तें- वसुंधरा वाजपेई, देवास, मध्य प्रदेश

वेबसाइट My Articles (sudarshansarticles.blogspot.com) अपने यूजर्स की रचनात्मकताओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है. वेबसाइट अपने यूजर्स के लिए सदैव समर्पित है. My Articles विषय विशेष पर अपने यूजर्स के लिए रचनात्मक आयोजन करता है जिसमें बड़ी संख्या में यूजर्स की भागीदारी होती है. तत्पश्चात प्राप्त रचनाओं में से चयन उपरांत सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का वेबसाइट पर प्रकाशन किया जाता है. इसी की अगली कड़ी में अब My Articles (sudarshansarticles.blogspot.com) अपने यूजर्स को खुला मंच प्रदान कर रहा है. जिसमें अब यूजर्स अपनी रचनाएं व्हाट्सप्प नं. 96856-94262 पर मेसेज में टाइप कर अपने नाम, पते, एवं फोटो के साथ प्रेषित कर सकेंगे. जिन्हें उपयुक्त पाए जाने पर वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. वेबसाइट अपने यूजर्स से ही सफलता की ओर अग्रसर है इसके लिए My Articles आप सब का आभारी है.

रचनाएं स्वयं की ही होनी चाहिए. असत्य एवं किसी अन्य की रचना स्वीकार्य नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी.


'रिस्तें'


आज कल रिश्तों की कुछ ये कहानी,

जो मैंने कहा है वो तुम्हे मंजूर नहीं,

जो मैंने नहीं कहा वो तुमने सुन कर,

बना लिया है अपना मन,


खुशी में खुशियों का अनुमान Privacy मे है, 

और दुआओं में आशीर्वाद Price Tag से है, 

जो तुमने किया है, उसका इंतज़ार रहेगा

वक्त मेरा भी आयेगा, ये ख्बाव रहेगा,


रिश्तों की कीमत बेच डाली है

अपने तजुर्बे पे रख

और कहते हैं, दिल में प्यार अभी बाकी है


'Self -Respect ' का कुछ यूँ है बहाना, 

जो तुमने किया , वही तुझको करके है दिखाना...

-वसुंधरा वाजपेई, देवास, मध्य प्रदेश 

Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.