पाठ योजना कक्षा- 5 वीं (Lesson Plan, Class-5th) विषय- English
पाठ का क्रमांक व नाम- Lesson- 5 Fun With Language
शिक्षक का नाम- Durga Solanki
पद- Primary Teacher
विद्यालय का नाम- Govt P. S.Awaldaman, Gandhwani, Dhar, MP
1. अवधारणा क्षेत्र-
# Lesson में आये कठिन
शब्दों के अर्थ बताना जैसे Language - भाषा, Ask - पूछना, Begin - शुरू, Proper Noun - व्यक्ति वाचक संज्ञा, Commom Noun - जाति वाचक संज्ञा, Play Ground - खेल का मैदान, Fun - आनंद.
# Noun के बारे में जानकारी.
Proper Noun एवं Common Noun के बारे में जानकारी.
lesson का सही उच्चारण कर पढ़ना.
2. पाठ का नाम व
क्रमांक- Lesson-5 Fun
With Language.
3. पेडागाजिकल
प्रक्रिया/गतिविधियां एवं प्रस्तावना-
# बच्चों से
सर्वप्रथम उनके पूर्व ज्ञान के आधार पर अपने मित्रों के नाम पूछे तथा उनके आसपास
की वस्तुओं के नाम पूछे गए.
# बच्चों ने अपने
मित्रों के नाम बताए जैसे- Ram , Mohan , Radha , Jiya Etc तथा आसपास की वस्तुओं के नाम बताएं जैसे Chair , Table , Copy , Bag Etc. तब उन्हें बताया
की यह सब नाम Noun हैं तथा आज हम
इससे सम्बंधित lesson -5
Fun With Language का अध्ययन करेंगे.
# lesson में आए कठिन
शब्दों का अर्थ Black
Board पर लिखा जैसे- Noun -संज्ञा, Ask - पूछना, Begin - शुरू, Fun - आनंद, Language - भाषा.
# बच्चों को पूरा Lesson पढ़कर व हिंदी में भी
अनुवाद कर सुनाया.
# बच्चों को lesson में आए Character (पात्र) बनवाए जैसे- Ajay , Leela , Tom , Neha , Nafees ,
Mr Singh बनाए तथा lesson का Drama
करवाया गया.
# Noun का अर्थ बताया- Noun is a naming word .
# Prouper
Noun व Common Noun के बारे में
बताया.
Prouper Noun
- Mohan ,Ram , Manawar , Bhopal
Common Noun
- Train , Bus , Table , Parrot , Cow.
4. सहायक शिक्षण सामग्री- TLM -1 lesson में आए कठिन शब्दों का Chart.
TLM - 2 Noun
का Chart.
5. अनुमानित समय और
कालखंड- 45 Minute, 3 कालखंड.
6. लर्निंग
इंडिकेटर-
# पाठ में आए कठिन
शब्दों का अर्थ समझ पाना.
# Noun का अर्थ समझ पाना
.
# Prouper
Noun व Common Noun के बारे में जान
पाना.
# lesson को पढ़ पाना.
7. मूल्यांकन हेतु
गतिविधियां एवं प्रश्न-
# Noun ,
Play ground , Begin , Ask का अर्थ बताओ ?
# mohan
,Train , Bus , Bhopal , Cow में Proper noun एवं Common noun पहचानों ?
# what was
the name of Leela's brother?
# feel in
the blank using suitable words given in brackets (Red Fort , Tajmahal)
1. The
........................ is a Beautiful historical building .
2. The
........................ is in Delhi .
8. आओ करके सीखे (घर में /खेल खेल में)-
# Proper
Noun के उदाहरण बच्चों को अपनी कॉपी में घर से लिखकर लाने को दिए.
# Brother ,
Play ground ,Language , Bird का अर्थ लिखकर लाने को दिया.
# Lesson-5
Fun With Language को घर पर भी पढ़ने को कहा गया.
9. लर्निंग आउटकम्स-
# बच्चें noun का अर्थ समझने लगे जैसे noun is a naming Word.
# बच्चे lesson में आए कठिन शब्दों के
अर्थ बताने लगे जैसे Language
- भाषा, Begin - शुरू, Ask - पूछना.
# विद्यार्थी Proper noun तथा common noun का उदाहरण बताने लगे.
# lesson को अच्छे से पढ़ने
लगे.
------------------------------------------
शिक्षक का नाम- दुर्गा सोलंकी
पद- प्राथमिक शिक्षक
योग्यता- एम ए, बीएड , डीएड
विद्यालय का नाम- शा. प्रा. विद्यालय अवल्दामान, गंधवानी, धार, मप्र
----------------------------------------------------------
अयि गिरि नन्दिनी नन्दिती मेदिनि, विश्व विनोदिनी नन्दिनुते।
गिरिवर विन्ध्यशिरोधिनिवासिनी, विष्णु विलासिनीजिष्णुनुते।।
भगवति हे शितिकण्ठ कुटुम्बिनी, भूरि कुटुम्बिनी भूत कृते।
जय जय हे महिषासुर मर्दिनी, रम्य कपर्दिनी शैलसुते।।
Very Nice
ReplyDeleteThank You so much... 👍
DeleteGood
ReplyDeleteThank U....
DeleteVery Nice
ReplyDeleteThank You So Much.. 💐🙏
DeleteVery useful for teaching purpose
ReplyDeleteThank You.. 💐🙏
Delete