पाठ योजना कक्षा- 5 वीं (Lesson Plan, Class-5th) विषय- English

 

पाठ का क्रमांक व नाम- Lesson- 5 Fun With Language

शिक्षक का नाम- Durga Solanki

पद- Primary Teacher

विद्यालय का नाम- Govt P. S.Awaldaman, Gandhwani, Dhar, MP

1. अवधारणा क्षेत्र-

# Lesson में आये कठिन शब्दों के अर्थ बताना जैसे Language - भाषा, Ask - पूछना, Begin - शुरू, Proper Noun - व्यक्ति वाचक संज्ञा, Commom Noun - जाति वाचक संज्ञा, Play Ground - खेल का मैदान, Fun - आनंद.

# Noun के बारे में जानकारी. 

Proper Noun एवं Common Noun के बारे में जानकारी.

lesson का सही उच्चारण कर पढ़ना.


2. पाठ का नाम व क्रमांक- Lesson-5 Fun With Language.


3. पेडागाजिकल प्रक्रिया/गतिविधियां एवं प्रस्तावना-

# बच्चों से सर्वप्रथम उनके पूर्व ज्ञान के आधार पर अपने मित्रों के नाम पूछे तथा उनके आसपास की वस्तुओं के नाम पूछे गए.

# बच्चों ने अपने मित्रों के नाम बताए जैसे- Ram , Mohan , Radha , Jiya Etc तथा आसपास की वस्तुओं के नाम बताएं जैसे Chair , Table , Copy , Bag Etc. तब उन्हें बताया की यह सब नाम Noun हैं तथा आज हम इससे सम्बंधित lesson -5 Fun With Language का अध्ययन करेंगे.

# lesson में आए कठिन शब्दों का अर्थ Black Board पर लिखा जैसे- Noun -संज्ञा, Ask - पूछना, Begin - शुरू, Fun - आनंद, Language - भाषा.

# बच्चों को पूरा Lesson पढ़कर व हिंदी में भी अनुवाद कर सुनाया.

# बच्चों को lesson में आए Character (पात्र) बनवाए जैसे- Ajay , Leela , Tom , Neha , Nafees , Mr Singh बनाए तथा lesson का Drama करवाया गया.

# Noun का अर्थ बताया- Noun is a naming word .

# Prouper Noun Common Noun के बारे में बताया.

Prouper Noun - Mohan ,Ram , Manawar , Bhopal 

Common Noun - Train , Bus , Table , Parrot , Cow.


4. सहायक शिक्षण सामग्री- TLM -1 lesson में आए कठिन शब्दों का Chart.

TLM - 2 Noun का Chart. 





5. अनुमानित समय और कालखंड- 45 Minute, 3 कालखंड.


6. लर्निंग इंडिकेटर-


# पाठ में आए कठिन शब्दों का अर्थ समझ पाना.

# Noun का अर्थ समझ पाना .

# Prouper Noun Common Noun के बारे में जान पाना.

# lesson को पढ़ पाना.


7. मूल्यांकन हेतु गतिविधियां एवं प्रश्न-


# Noun , Play ground , Begin , Ask का अर्थ बताओ ?

# mohan ,Train , Bus , Bhopal , Cow में Proper noun एवं Common noun पहचानों ?

# what was the name of Leela's brother?

# feel in the blank using suitable words given in brackets (Red Fort , Tajmahal)

1. The ........................ is a Beautiful historical building .

2. The ........................  is in Delhi .


8. आओ करके सीखे (घर में /खेल खेल में)-

# Proper Noun के उदाहरण बच्चों को अपनी कॉपी में घर से लिखकर लाने को दिए.

# Brother , Play ground ,Language , Bird का अर्थ लिखकर लाने को दिया.

# Lesson-5 Fun With Language को घर पर भी पढ़ने को कहा गया.


9. लर्निंग आउटकम्स-

# बच्चें noun का अर्थ समझने लगे जैसे noun is a naming Word.

# बच्चे lesson में आए कठिन शब्दों के अर्थ बताने लगे जैसे Language - भाषा, Begin - शुरू, Ask - पूछना.

# विद्यार्थी Proper noun तथा common noun का उदाहरण बताने लगे.

# lesson को अच्छे से पढ़ने लगे.

------------------------------------------

शिक्षक का नाम- दुर्गा सोलंकी

पद- प्राथमिक शिक्षक

योग्यता- एम एबीएड डीएड

विद्यालय का नाम- शा. प्रा. विद्यालय अवल्दामानगंधवानीधारमप्र

----------------------------------------------------------

अयि गिरि नन्दिनी नन्दिती मेदिनि, विश्व विनोदिनी नन्दिनुते।

गिरिवर विन्ध्यशिरोधिनिवासिनी, विष्णु विलासिनीजिष्णुनुते।।

भगवति हे शितिकण्ठ कुटुम्बिनी, भूरि कुटुम्बिनी भूत कृते।


जय जय हे महिषासुर मर्दिनी, रम्य कपर्दिनी शैलसुते।।

Photo- https://images.app.goo.gl/gQwUt5wMeRL4Xwtr8


Comments

Post a Comment

hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.