पक्षियों के विनाश के लिए मानव जिम्मेदार
हाल ही में लंदन विश्वविद्यालय के जैव विविधता व पर्यावरण शोध केंद्र और स्वीडन के गठन वर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दावा किया है की मानव के पृथ्वी पर आने से पहले ही 581 प्रजातियों के पक्षी पृथ्वी पर रहते थे. मानव ने पृथ्वी पर आने के बाद न उड़ने वाले हर चार में से तीन पक्षियों को समाप्त कर दिया है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है की पहले पक्षियों की 226 ऐसी प्रजातियां थी जो उड़ नहीं सकते थे, किन्तु अब इनमें से केवल 60 प्रजाति के पक्षी हमारे आसपास बची हैं. अध्ययन में शामिल डॉक्टर फैरन सेयोल ने बताया की, मानव ने दुनिया भर में सैकड़ों प्रजातियों का खात्मा किया है, उड़ान रहित परिंदों के खात्मे में उसकी भूमिका से इस पैटर्न को समझा जा सकता है. मानव पहले इन परिंदों के अनुकूल आवास खत्म करता है, नए विकसित औजारों से इनका आसानी से शिकार किया जाता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, आने वाले समय में पृथ्वी से पक्षियों की संख्या तेजी से घटेगी इनमें से न उड़ सकने वाले पक्षी सबसे पहले विलुप्त होंगे. इन्होंने हवाई द्वीप समूह का उदाहरण देते बताया है की जहां 3323 प्रजातियां थी लेकिन आज एक भी नहीं बचीं. अन्य जगह भी केवल पेंग्विन, शुतुरमुर्ग और रेल प्रजातियों के पक्षी ही नजर आते हैं. इनकी कुल 60 प्रजातियां हैं जो 12 परिवारों से संबंधित है.
Nice
ReplyDeleteThank You.. 💐🙏
DeleteVery Nice...
ReplyDeleteThank u💐
DeleteNice
ReplyDeleteThank U
Deletevery nice******************************
ReplyDeleteThank u so much.. 👏👏
Delete