वायु प्रदुषण से बच्चों में उच्च रक्तचाप की संभावना


                   वायु प्रदूषण से कई गंभीर समस्याएं हो रही है किन्तु अब एक शोध से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ द्वारा किए गए शोध के अनुसार, अगर कोई महिला गर्भावस्था के दौरान उस जगह रहती है जहां की वायु प्रदूषित होती है तो ऐसे में जन्म लेने वाले बच्चों को अपने शुरूआती जीवन में हाई ब्लड प्रेशर का सामना करना पड़ सकता है. इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने बच्चों के आस पास के वातावरण का अध्ययन किया एवं गर्भावस्था के दौरान माताओं के निवास स्थान, बच्चे के जन्म के बाद उसका निवास और बाद में बच्चों के घर की जगह पर भी ध्यान रखा. शोधकर्ताओं की टीम ने चार से पांच साल की उम्र के बच्चों के ब्लड प्रेशर का आकलन किया. इस विश्लेषण से पता चला कि महिला द्वार गर्भ धारण करने के बाद से गर्भावस्था के 27 सप्ताह तक, अगर महिला वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के संपर्क में होती है तो बचपन में उसके बच्चे को उच्च रक्तचाप का सामना करना पड़ सकता है. इस शोध से यह भी पता चला की हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) प्रदूषण में 9.1 μg / m3 की वृद्धि ब्लड प्रेशर में 0.9 mmHg वृद्धि के साथ जुड़ी है.

Comments