AdSense Se Paise Kaise Kamaye - Junaid Bashir
नमस्ते दोस्तों, आज के इस लेख
में हम आपको बताने वाले है कि, कैसे आप गूगल
की कंपनी यानी गूगल AdSense से पैसे कैसे
कमा सकते हैं? तो चलिए जानते है Google
Se Paise Kaise kamaye वो भी विस्तार से.
लेकिन वेबसाइट या blog के अलावा अगर
आपके पास YouTube channel है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ गूगल AdSense का
इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. वो कैसे?
चलिए सबसे पहले हम जान लेते है website और
blog में हम AdSense को
लगा कर पैसे कैसे कमा सकते हैं. उसके बाद हम विस्तार से जाने गे कि, कैसे आप YouTube Channel के द्वारा गूगल AdSense से
पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन इन दोनों चीजों को जानने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की
आखिर Google AdSense क्या हैं? चलिए इस सवाल का जवाब मैं आपको विस्तार से दे देता हूँ.
Google AdSense क्या हैं?
गूगल AdSense एक गूगल का product हैं. इसके साथ-साथ हम इस product के
स्वर बहुत ही सारा पैसा कमा सकते है, वह भी घर में बैठ कर ही. लेकिन इस गूगल AdSense को प्राप्त करने के लिए आपके पास खुद की website/ Blog या YouTube channel होना बहुत ही
जरूरी हैं.
मेरे ख़याल से आपको समझ आ गया होगा कि, गूगल AdSense के
द्वारा पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए, तो चलिए जानते हैं अब website या blog पर हम गूगल AdSense के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हैं.
AdSense से
पैसे कैसे कमाए
AdSense से पैसे कमाने
के लिए आपको अपना blog बनाना होगा.
जैसे कि, हम ने बनाया हैं. और इसके साथ-साथ
आपको अपने blog पर 20 से लेकर 30 posts को publish करना होगा.
इसके साथ-साथ उन posts की length 1000 – 1500 होना बहुत ही जरूरी हैं.
क्योंकि आज के competition के
हिसाब से ये चीजे बहुत ही जरूरी हैं. इसलिए मैं भी आपको कह रहा हूँ कि, ये चीजे अपने blog पर जरूर करना
तभी आपको AdSense approve हो जायेगा. लेकिन इन चीजों के साथ-साथ आपको एक और काम करना होगा. वह
है की आपको कोई सा भी TLD domain Name खरीदना होगा.
जब आप इन सारे चीजों को फॉलो करेंगे तो फिर आपका AdSense जरूर कुछ ही दिनों में Approve हो
जायेगा. Approve होने के बाद आप अपने में Auto Ads का इस्तेमाल जरूर करना. ताकि आपका AdSense safe और Earning ज्यादा हो जायेगा.
मेरे ख़याल से आपको अब पता लग चूका होगा कि,
कैसे आप अपने AdSense को approve करवा सकते हैं. लेकिन अब बात आती है कि,
कैसे आप AdSense को YouTube
में लगा कर पैसे कमा सकते हो?
YouTube में
AdSense लगा कर पैसे कैसे कमाए
YouTube में AdSense को approve करवाना बहुत ही
ज्यादा आसान हैं. क्योंकि आपको सबसे पहले अपने YouTube Channel
में videos को डालना हैं.
और जब आपका 1500+ Subscribers और इसके
साथ-साथ 4000 watch hrs. भी हो जाये तो फिर आपको YouTube के
setting में जाकर monetization तब
को enable करना होगा.
जब आप उसको enable करोगे, उसके
बाद आप redirect हो जायेंगे AdSense की
Official वेबसाइट पर. वहाँ पर आपको अपनी पूरी details को fill करना होगा.
उसके बाद आपका AdSense कुछ ही दिनों
में approve हो जायेगा.
Approve होने के बाद
आपके videos पर automatically
Ads आना शुरू हो जायेंगे. जिसके माध्यम से आप बहुत ही सारा पैसा कमा सकते
हो.
Conclusion
हम उम्मीद करते है कि, आपको Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye लेख helpful रहा होगा. इसके साथ-साथ हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना. ताकि वह भी जान सके AdSense से पैसे कैसे कमाया जा सकता हैं.
Comments
Post a Comment
hey, don't forget to follow me.
feel free to give suggestions and ideas for my next article.